About Us

सरगम कला मंच नौणी

सरगम कला मंच नौणी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश में एक गैर सरकारी संस्थान है। जो पंजीकरण सभाएं अधिनियम 1860 के अंतर्गत वर्ष 1992 में उप प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम)  सोलन के कार्यालय में पंजीकृत है। संस्थान, शिव सूत्रों से उत्पन्न व छन्द शास्त्र से विकसित विशुद्ध विरासती संस्कृति, जो गुलामियों के दंशों और लॉर्ड मेकालय के सुनियोजित षड़यंत्र के कारण, आज़ादी के बाद से आज तक विस्थापित है, के सरंक्षण के लिए प्रयासरत है। सरगम कला मंच नौणी ने उस लुप्त हो रही विशुद्ध विरासती संस्कृति पर शोध करके,अध्ययन व क्रियात्मक प्रशिक्षणों, प्रदर्शनियों के माध्यम से संरक्षित करने, उसके सम्मान, प्रोत्साहन व प्रचार प्रसार के उदेश्य हेतु इस संस्था का गठन किया।  संस्थान छन्द शास्त्र से विकसित वैदिक कलाओं के मूल तत्वों पर शोध करके स्कूली छात्रों को इसके निशुल्क प्रशिक्षण की परियोजना हेतु संघर्षरत है। ताकि हमारे युवा व नवयुवा अपनी मानव सभ्यता व संस्कारों की जननी विशुद्ध विरासती सँस्कृति से अवगत हो सकें।